मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर सीएमओ पी के चोपड़ा ने जनता से अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी खांसी-जुखाम के मरीज को कोरोना का मरीज़ न समझा जाए। जो लोग विदेश की यात्रा से लौटे हैं ऐसे लोगों की हमको सूचना मिलती है तो उसको आइसोलेटेड कर जांच की जायेगी। अभी तक मुज़फ्फरनगर में कोई कोरोना का पॉजिटिव मरीज़ नही ।
3 संदिग्ध आये थे जिसमें 2 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और एक अभी भर्ती है जिसका आज सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट कल आएगी। जिला अस्पताल में ओपीडी सेवा फिलहाल चालू है भीड़ भाड़ से बचें । Similar Posts जनता कर्फ्यू को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट...जनपद में अनेक स्थानों पर पुलिस ने किया लोगों से जनता कर्फ्यू में सहयोग का आह्नान, कहा- बेवजह घर से न निकलें राजीव शर्मा ने जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी का पद संभाला...दुष्यंत त्यागी ने डीजीसी क्रिमनल के पद से दे दिया था इस्तीफा नईमंडी पुलिस ने पांच जुआरी दबोचे