जाफराबाद ने आज कोरोना से लड़ने वाले स्वास्थ्य सेनानियों, सुरक्षा रक्षक ,पुलिस,मेडिकल ,पेरामेडिकल सरकार के सभी विभाग , पत्रकार और वो सभी लोग जो कोरोना से जंग कर के देशवासियों को इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं आज उन सबको धन्यवाद करते हुए सलाम किया। शमां एजुकेशनल एंड पॉलीटेक्निक सोसाइटी और जाफराबाद आर डब्ल्यू ए के सदस्यों ने जाफराबाद क्षेत्र से आज 22 मार्च शाम 5:00 बजे कोरोना से जंग लड़ने में अपना सहयोग दिया संस्था के महासचिव डॉ फहीम बेग के अनुसार आज हमारे पूरे ब्लॉक ने उन सभी लोगों को अपना धन्यवाद और सलाम समर्पित किया है जो पूरी दुनिया मुख्यता हमारे देश भारत में इस वैश्विक महामारी का वायरस जंग कर रहे हैं और देशवासियों के लिए सुरक्षा और देश में अमन शांति बनाने का काम कर रहे हैं हम सब ने मिलकर आज उन सबको अपने मन से अपनी अंतरात्मा से उनको धन्यवाद दिया और अल्लाह ईश्वर से उनको सुरक्षित और स्वस्थ रहने के लिए ढेरों दुआएं मांगी हैं और साथ ही भारत के हर नागरिक से यह आग्रह किया कि हमें भी उनका साथ देते हुए बहुत ही समझदारी के साथ अपने घर पर ही रहना है, जनता कर्फ्यू या लॉक डाउन जैसे सरकार के प्रावधानों को पूर्ण रूप से पालन करना है और अपने परिवार के छोटे बड़े सबको इस नामुराद बीमारी से बचाने के लिए संघर्ष करते रहना है साथी साथ हमें किसी राजनीति या अन्य मानसिकता को विफल करते हुए कोरोना वायरस से जंग करनी है और हमें उम्मीद है कि इस जंग में जीत हमारी होगी।
जाफराबाद में आज कोरोना से लड़ने वाले स्वास्थ्य सेनानियों ,पत्रकारों और अन्य कर्मियों का हार्दिक धन्यवाद किया