प्यार में डूबे लोगों को ये बात आसानी से समझ आएगी। चार साल पहले एक फिल्म आयी थी इम्तियाज़ अली की तमाशा, जिसमें दिखाया गया था कि प्यार अगर आपको सहीं इंसान से नहीं हो तो क्या-क्या परिस्थितियां सामने आती है। बॉलीवुड के बेहतरीन रीयल लाइफ कपल रह चुके दीपिका- रणबीर को फिल्म मे कास्ट किया गया था।
किसी अंजाने से कई बार ऐसी रिश्ता बन जाता है जो देखते ही देखते हमारे लिए सबसे बढ़कर हो जाता है लेकिन ये जरूरी नही की वो रिश्ता हमेशा हमारे साथ बना रहे। प्यार इतनी डेढ़ी चीज है जो अकसर ऐसे इंसान से होता है जो अपके लिए सहीं नहीं होता, लेकिन आप फिर भी उसकी ओर खिचे चले जाते हो... लाख कोशिशों के बाद भी अगर वह आपके पास नहीं आ पता तो आप अधूरे रह जाते हो। इस अधूरेपन को दूर करके के लिए हम किसी न किसी को ढूंढ लेते हैं लेकिन उस ऑप्शन में भी हम अपनी पुरानी अधूरी चीजें ही ढूंढ़ते रह जाते हो। इसी कारण हम पुराने को भूल नहीं पाते और वर्तमान में जो साथ है उसे पहचान नहीं पाते.. और पूरी जिंदगी अधूरी कहानी का राग-अलाप कर निकाल देते हैं। प्यार में डूबे लोगों को ये बात आसानी से समझ आएगी। चार साल पहले एक फिल्म आयी थी इम्तियाज़ अली की तमाशा, जिसमें दिखाया गया था कि प्यार अगर आपको सहीं इंसान से नहीं हो तो क्या-क्या परिस्थितियां सामने आती है। बॉलीवुड के बेहतरीन रीयल लाइफ कपल रह चुके दीपिका- रणबीर को फिल्म मे कास्ट किया गया था।